स्वादिष्ट राजमा

Last Updated 01 Apr 2010 04:39:00 PM IST

सामग्री : 250 ग्राम राजमा (भीगा हुआ), 100 ग्राम रिफाइंड तेल, 1 चुटकी हींग, 1 छोटा चम्मच गरम मसाला, 1/2 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 2 तेज पत्ते, 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी, 100 ग्राम लाल टमाटर, 100 ग्राम प्याज, 1 छोटा टुकड़ा अदरक, 4-5 कली लहसुन, नमक (स्वादानुसार), हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)।


विधि: सबसे पहले भीगे हुए राजमा को साफ पानी से धोकर कुकर में आधा ग्लास पानी डालकर उबालकर अलग रख लें। अब प्याज, अदरक, लहसुन को एक साथ पीसकर पेस्ट बना लें। टमाटर भी पीसकर रख लें।
मध्यम आंच पर फ्राईंग पैन में रिफाइंड गरम करें। इसमें हींग, तेजपत्ता और दालचीनी का तड़का लगाएं। दो मिनट बाद इसमें प्याज, लहसुन, और अदरक पेस्ट डालकर पांच मिनट तक धीमी आंच पर भूनें। फिर इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर भूनें। पांच मिनट बाद गरम मसाला, धनिया, हल्दी और लाल मिर्च डालकर भूनें। जब मसाला पक जाए और तेल छोड़ दे तब इसमें राजमा डालकर आवश्यकतानुसार पानी डाल दें। राजमा डालने के बाद 15 मिनट तक पकायें।

गर्मागरम स्वादिष्ट राजमा तैयार है। अब इसे हरी धनिया से सजाकर रोटी और चावल के साथ सर्व करें।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment